Uttar Pradesh

केजीबीवी : छात्राएं सात किमी. दौड़ कर पहुंचीं थाने, कहा… फिर से आ गईं पुरानी वार्डन, हमें बचा लो

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 14 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उसवा बाबू की छात्राएं अचानक एक झुंड के रूप में रोड पर आ गईं और सात किमी दूर थाने की ओर दौड़ लगा दी। रोती बिलखती छात्राओं ने ये फासला तय कर थानेदार को बताया कि उनकी पुरानी वार्डन फिर विद्यालय आ गईं हैं हमें फिर प्रताड़ित किया जाएगा। उनसे बचा लीजिए उनके रहते हम वापस नहीं जाएंगे। छात्रों की इस गुहार पर अफसर अलर्ट हुए। मीटिंग बुलाई गई छात्राओं को सुरक्षा का यकीन दिलाकर शांत किया गया। इसके बाद छात्राओं को समझाकर निजी संसाधन से उन्हें विद्यालय भिजवाया।

बता दें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उसवा बाबू उस समय सुर्खियों में आ गया था जब बीते साल 8 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वार्डन अर्चना पांडे छात्राओं की पिटाई करतीं दिखीं थीं। इसी के बाद उन्हें विद्यालय से हटा दिया गया और सीमा रावत को वार्डन पद की जिम्मेदारी दी दी गई। इस दौरान अर्चना पांडे ने कोर्ट से स्टे आर्डर हासिल कर लिया और फिर से विद्यालय में चार्ज लेने पहुंची।

उनके आने की सूचना मिलते ही छात्राओं में दहशत फैल गई। बताया गया कि डरी सहमी और नाराज छात्राएं समूह बनाकर विद्यालय के गेट से बाहर आ गईं और थाने की ओर दौड़ पड़ीं। थाने तक सात किलोमीटर की दूरी के बीच रोती-बिलखती छात्राओं को देखकर पुलिस और स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। थाने में घंटों तक हंगामे का माहौल बना रहा। यहां आकर छात्राओं ने पुरानी घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वार्डन अर्चना का व्यवहार कठोर और डराने- धमकाने वाला है, जिसके चलते कोई भी छात्रा विद्यालय में रुकने को तैयार नहीं है। छात्राओं में कहा जब तक उन्हें हटाया नहीं जाएगा, वे विद्यालय वापस नहीं लौटेंगी।

छात्राओं की इस सामूहिक नाराज़गी को देखते हुए खजनी पुलिस ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी खजनी और शिक्षा विभाग को दी। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि छात्राओं को समझाकर निजी वाहन से सुरक्षित उन्हें विद्यालय पहुंचा दिया गया है। एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय पर छात्राओं, अभिभावकों, वार्डेन और कर्मचारियों के साथ बैठक कर समस्या को समझा गया। छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया। इसके बाद माहौल सामान्य हो गया है। फिलहाल माहौल भले सामान्य हो गया हो लेकिन केजीबीवी से छात्राएं निकलकर थाने पहुंचने के मामले में वार्डन सीमा रावत पर भी सवाल उठे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रभारी वार्डन से इस विषय मे स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button