अमित मिश्र
प्रयागराज, 17 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले में जेल से छूटे भाई ने एक शादीशुदा मुस्लिम महिला से निकाह किया फिर अपनी हिंदू बहन को भी धर्म बदलने को कहा। इस दौरान उसे मजारों के चक्कर भी लगवाए। आरोप है कि एक अन्य बहन की झाड़ फूंक के चक्कर में जान भी चली गई। भाई ने जब मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने का दबाव बनाते हुए बहन को प्रताड़ित करना शुरू किया तो युवती ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले राहुल कुशवाहा पर उसकी बहन रीतिका ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। रीतिका का कहना है कि उसके पिता रमेश की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पांच भाई बहनों में वो 5वें नम्बर पर है। उसका भाई राहुल 2021 में हुई दारागंज बमबाजी की घटना में जेल गया था। वहां उसकी मुलाकात एजाज से हुई थी। एजाज के एहसानों का बदला चुकाने के लिए वो उसकी बीबी रुबीना और उसके दो बच्चों को घर ले आया।
राहुल ने मुस्लिम धर्म के मुताबिक रुबीना के साथ शादी कर ली। पीड़िता रितिका कुशवाहा का आरोप है कि उसका भाई राहुल कुशवाहा मजारों पर जाता है। वह नमाज भी पढ़ता है। बहन राधिका ने विरोध जताया तो उसे बीमार बताकर मजारों पर ले जाने लगा और झाड़ फूंक ताबीज के फेर में उलझा दिया। भाई राहुल ने बहन राधिका को एक साल तक इस खेल में उलझाए रखा। आखिरकार राधिका ने 29 मई 2024 को दम तोड़ दिया। राधिका की मौत के बाद भी राहुल ने उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रखा। राहुल और रुबीना दोनों मिलकर उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।
दोनों उसकी शादी कोलाकाता में रहने वाले किसी उम्रदराज मुस्लिम व्यक्ति से करना चाहते हैं। पीड़िता के मुताबिक शादी के नाम पर उसे पैसे लेकर बेचना चाहते हैं। पीड़िता आजिज आकर पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी उम्र 21 वर्ष है। भाई उसका पूरा भविष्य खराब करने पर उतारू है। पीड़िता की तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने राहुल कुशवाहा और उसकी कथित पत्नी रुबीना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार के मुताबिक राहुल कुशवाहा की पत्नी रुबीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।