
नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025 –
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों को लेकर बहस तेज हो गई है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपनी राय रखते हुए वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल करने की मांग उठाई है। उन्होंने साफ कहा कि संजू सैमसन ओपनिंग के लिए उनकी पसंद नहीं हैं।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर बताया कि अभिषेक शर्मा उनकी पहली पसंद हैं और उन्हें बतौर ओपनर टीम में होना चाहिए। उनके साथ पारी की शुरुआत के लिए उन्होंने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन या वैभव सूर्यवंशी का नाम सुझाया। श्रीकांत ने कहा कि इन युवा बल्लेबाजों ने हालिया घरेलू और आईपीएल मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
संजू सैमसन को बाहर रखने की वजह बताते हुए श्रीकांत ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज का जिक्र किया। उनके मुताबिक, सैमसन शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे और यही कारण है कि वे उन्हें ओपनिंग का मजबूत दावेदार नहीं मानते। उन्होंने कहा, “अगर मैं चयनकर्ता होता तो अभिषेक शर्मा मेरी पहली पसंद होते। दूसरी पसंद वैभव सूर्यवंशी या साई सुदर्शन होते।”
वैभव सूर्यवंशी के नाम की वकालत करते हुए श्रीकांत ने कहा कि वह शानदार फॉर्म में हैं और बड़े मंच पर खुद को साबित करने का हुनर रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साई सुदर्शन इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं और यशस्वी जायसवाल भी लगातार अच्छा खेल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए।
श्रीकांत ने यह भी जोड़ा कि विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसी एक को चुना जा सकता है। उनकी इस राय ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चयन समिति एशिया कप के लिए किसे मौका देती है।