National

दोस्तों के बीच ‘पत्नी अदला-बदली’ का अनोखा मामला, कोर्ट मैरिज तक पहुंची नौबत

बाराबंकी, 20 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों के बीच पत्नियों की अदला-बदली की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है। मामला केवल आपसी सहमति तक सीमित नहीं रहा बल्कि कोर्ट मैरिज तक पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक, अनूप नाम का युवक अपनी पत्नी को अपने दोस्त पप्पू के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है, जबकि खुद पिछले चार महीनों से पप्पू की पत्नी सविता के साथ रह रहा है। पप्पू ने पुलिस को बताया कि अनूप न केवल उसकी पत्नी के साथ संबंध बना चुका है बल्कि दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। यही नहीं, पप्पू की पत्नी भी उस पर दबाव बना रही है कि वह अनूप की पत्नी के साथ शादी कर ले।

अनूप की पत्नी ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही वह मारपीट का शिकार हो रही थी। अनूप अक्सर उसे मायके छोड़ आता था और जब भी वह ससुराल लौटी, उस पर पप्पू के साथ पति-पत्नी की तरह रहने का दबाव बनाया जाता था। विरोध करने पर अनूप जान से मारने की धमकी देता था।

पप्पू का कहना है कि अनूप अक्सर उसके घर आता-जाता था और इसी दौरान उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ीं। धीरे-धीरे दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया और अब दोनों कानूनी शादी कर चुके हैं। पप्पू का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे 10 हजार रुपये दिए और कहा कि वह भी अनूप की पत्नी से शादी कर ले।

पुलिस ने इस मामले में समझौते की कोशिश की, लेकिन दोनों परिवारों के बीच कोई समाधान नहीं निकल सका। बताया जा रहा है कि अनूप और पप्पू दोनों अहमदाबाद में नौकरी करते हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं। करीब सात साल से दोनों दोस्ती में जुड़े थे और उनके घरों में आना-जाना था, जो आखिरकार इस अजीबोगरीब हालात की वजह बना।

मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस अब कानूनी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button