एटा, 21 अगस्त 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एटा के मलावन क्षेत्र स्थित निगोह हसनपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने श्री सीमेंट कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि विपक्ष ने हमेशा जनता से वोट लिया, लेकिन विकास केवल अपने परिवार तक सीमित रखा।
सीएम योगी ने कहा कि पहले मुगलों ने देश और प्रदेश को लूटा, फिर कांग्रेस और सपा ने यूपी को तबाह किया। लेकिन जब सरकार की नीति स्पष्ट और नियत साफ हो तो परिणाम सकारात्मक आते हैं, जैसा आज एटा में दिख रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि नौ साल पहले गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया जाता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2014 में 11वें स्थान से अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले दो वर्षों में तीसरे स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य है। वहीं, यूपी में 2017 से पहले निवेशक भाग रहे थे, लेकिन अब राज्य ने 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। इससे करीब 7 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है।
सीमेंट प्लांट एटा को यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 से मजबूती दिलाने वाली परियोजनाओं में से एक है। करीब 800 करोड़ की लागत से तैयार इस नई यूनिट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां से बड़े पैमाने पर सीमेंट का उत्पादन कर देशभर में आपूर्ति की जाएगी। इससे एटा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मलावन क्षेत्र में जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना भी स्थापित की गई थी, जिसकी दोनों इकाइयों से करीब 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। यह परियोजना भी एटा की औद्योगिक और ऊर्जा क्षेत्र में पहचान को मजबूत कर चुकी है।