लखनऊ, 20 अगस्त
यूं तो अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग लंबे समय से चली आ रही है। दोनों लगातार एक दूसरे पर तीखे सियासी हमले करते रहते हैं। कभी अखिलेश यादव, केशव पर हमला बोलते हैं तो कभी केशव, अखिलेश पर तीखा तंज कसते हैं। इसी बीच एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि धरती पुत्र दिवंगत नेता श्री मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र श्री अखिलेश यादव दरबारी बन जाएगा गांधी परिवार का। इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे।
इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इशारों-इशारों में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा था। अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दर्द देने वाले दवा देने का दावा न करें। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उत्तर प्रदेश के एक कृपा-पात्र उप मुख्यमंत्री का बयान भी साजिशन है। पहले तो आरक्षण की हकमारी में खुद भी सरकार के साथ संलिप्त रहे और अब जबकि युवाओं ने उन्हीं के खिलाफ लड़कर, लंबे संघर्ष के बाद इंसाफ पाया तो अपने को हमदर्द साबित करने के लिए आगे आकर खड़े हो गए।
उधर उप मुख्यमंत्री ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पहले कई बार अभ्यर्थी उनसे मिल चुके हैं। हर बार मैंने यही आश्वासन दिया कि कोर्ट के निर्णय को अक्षरश: लागू कराया जाएगा। सपा की साइकिल पंचर होने वाली है और यह सैफई जाएगी। अखिलेश दोधारी तलवार लेकर चलते हैं तो मैं चारधारी तलवार लेकर चलता हूं।