मुरादाबाद, 20 अगस्त
जिस देश में लड़कियों को देवी माना जाता हो, जहां उनकी तुलना मां लक्ष्मी से की जाए, उस देश में बीते कुछ हफ्तों में लड़कियों के साथ जो कुछ हुआ है वो बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला है। चाहे बात कोलकाता में ट्रेनी ड्रॉक्टर के साथ हुई बर्बरता की हो या फिर उत्तराखंड में नर्स के साथ की गई बदसलूकी की। इन घटनाओं के सामने आने के बाद अब ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर इस माहौल में किसी की भी बहन-बेटी खुदको कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है। हालांकि, इन घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में जरूर आई और आनन-फानन में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन फिर भी आए दिन बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। अब यूपी के मुरादाबाद के निजी अस्पताल में नर्स से रेप का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है दरिंदगी को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि हॉस्पिटल का डॉक्टर है। वारदात में उसके साथ एक नर्स और वार्ड बॉय भी शामिल रहे। यूपी पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है।
खबरों के मुताबिक, मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स नाइट ड्यूटी पर थी। वार्ड बॉय जुनैद और सहकर्मी नर्स मेहनाज ने उसे कमरे के अंदर बंद कर दिया। जहां आरोपी डॉक्टर शाहनवाज ने जबरन उसके कपड़े उतारने शुरू किए, वह चीखने लगी। लेकिन बाहर खड़ी सहेली का दिल नहीं पसीजा। रातभर डॉक्टर शाहनवाज ने उसके साथ दरिंदगी की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह वह रोते हुए बाहर निकली और घरवालों को पूरी बात बताने की कोशिश की। लेकिन वार्ड बॉय ने उसका चार्जिंग पर लगा फोन छिपा दिया। जिसके बाद घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी। सुबह नर्स परिजनों के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी नर्स मेहनाज, डॉक्टर शाहनवाज, वार्ड बॉय जुनैद को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार अस्पताल को लाइसेंस रद्द करने के बाद सील किया जाएगा।