वाराणसी, 21 अगस्त
वाराणसी। प्यार में धोखा मिलने पर गुस्से में भड़की प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। घर के बाहर प्रेमी की पत्नी को अकेला पाकर युवती ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। महिला का गला दबाकर भी मारने की कोशिश भी की। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आसपास के लोगों ने हमलावर युवती को दबोच लिया। चाकू के हमले लहुलुहान हुई पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में युवती हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।
खबरों के मुताबिक, वाराणसी के चोलापुर निवासी बबलू का गांव की युवती मोना से प्रेम संबंध था, दोनों के बीच कई वर्षों तक रिश्ते रहे लेकिन शादी नहीं हो सकी। तीन महीने पहले बबलू की शादी चौबेपुर की एक रोशनजहां से तय हुई लेकिन उसने मोना को इसके बारे में नहीं बताया। शादी का कार्ड पाकर मोना को इसकी जानकारी हुई तो उसने हंगामा किया। बबलू को बुलाकर शादी नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद बबलू के समझाने पर वह मान गई और शादी हो गई।
बबलू और रोशनजहां की शादी के बाद मोना लगातार बबलू को उससे दूर रहने का दबाव बनाती रही। मंगलवार को रोशनजहां घर के बाहर थी, तभी मोना चाकू लेकर पहुंच गई। उससे बात करते हुए एकांत में ले गई और फिर ताबड़तोड़ चाकू से हमला बोल दिया। मोना ने रोशनजहां पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिसमें कई वार से रोशनजहां ने खुद को बचा लिया। हालांकि तीन जगह उसे चाकू लगा। इसके बाद चाकू गिर गया तो मोना ने गला दबाने की कोशिश की।
रोशनजहां की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और मोना को दबोच लिया। लहुलुहान रोशनजहां आनन फानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी शहर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बबलू और उनकी प्रेमिका मोना को हिरासत में लिया है। दोनों को चोलापुर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने बताया कि बबलू की तीन महीने पहले शादी हुई तब से मोना हत्या के इरादे से कई बार घर आई थी।