लखनऊ, 29 अगस्त
श्याम प्रकाश मौर्य ने 2022 में ऑनलाइन ग्रुप बनाकर पूरे जिले के बच्चों को राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा के लिए किया था प्रेरित जबकि रविकांत द्विवेदी द्वारा बनाया गया 'गणित का बगीचा' काफी चर्चित है
उत्तर प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2024 के लिए चयनित किया गया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024’ के लिए देश भर से चयनित 50 शिक्षकों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और मिर्जापुर के परिषदीय विद्यालयों के दो शिक्षक भी शामिल हैं। इनको शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश से चयनित शिक्षकों में प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर के श्याम प्रकाश मौर्या और मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय भगेसर के रविकांत द्विवेदी शामिल हैं इन दोनों शिक्षकों को 50-50 हजार रुपये नगद, चांदी का मेडल व प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।