अयोध्या /लखनऊ, 29 अगस्त 2024
गुलाब बाड़ी से सिविल लाइन तक हिंदू संगठनों का पैदल मार्च
1 सितंबर को अयोध्या में बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठन एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन गुलाब बाड़ी से सिविल लाइन तक पैदल मार्च के रूप में होगा। इस मार्च का नेतृत्व धर्म सेना करेगी, जिसमें हिंदू महासभा मित्र मंच और कई अन्य संगठन शामिल होंगे। हजारों लोग इस पैदल मार्च में भाग लेंगे।
इस प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकाला जाए। यदि सरकार इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाती है, तो हिंदू संगठन खुद रोहिंग्याओं के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।
धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि यदि आज हिंदू समाज एकजुट नहीं हुआ, तो भविष्य में यह बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई की मांग की, ताकि इस्लामी जिहादियों और आतंकी संगठनों के हौसलों को तोड़ा जा सके।
प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। युवा नेता यश पाठक ने भी इस शांति मार्च में युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की, यह कहते हुए कि हमारे पूर्वजों ने विदेशी आक्रमणकारियों और मुगलों से लड़ाई लड़ी थी और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता में मित्र मंच के अध्यक्ष शरद पाठक बाबा, युवा नेता यश पाठक, समाजसेवी अधिवक्ता श्वेता राज सिंह, हिंदू महासभा के मनीष पांडे और अन्य नेता उपस्थित रहे।