Uttar Pradesh

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करते थे ठगी…दो फर्जी कॉल सेंटर सील, 29 गिरफ्तार

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 21 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी जिले की पुलिस ने दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। ये सेंटर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। सिगरा और लक्सा इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने इन सेंटरों से 29 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

पुलिस की साइबर सेल, सिगरा और लक्सा थानों की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को अलग अलग छापे मारे। इस दौरान दोनों सेंटरों से 29 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें भेलूपुर के कृतिन यादव, मिर्जापुर के धीरज बेन और अमरोहा के शिवम यादव भी शामिल हैं। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कॉल सेंटरों को सील कर उनके मोबाइल और लैपटॉप का डेटा फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 57 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों की चेकबुक, आधार कार्ड और कई सिम कार्ड जब्त किए। इनमें एक नेपाल का मोबाइल नंबर भी शामिल है, जो अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की ओर इशारा करता है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि ठग सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापनों और टेली कॉलिंग के जरिए लोगों को फर्जी निवेश योजनाओं में फंसाते थे।

आरोपी शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को फर्जी ऐप डाउनलोड कराते थे। शुरुआत में छोटा-मोटा मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतते, फिर बैंक खातों से मोटी रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते। डीसीपी के मुताबिक, अब तक 27 मामलों में इन कॉल सेंटरों की भूमिका सामने आई है। बरामद सामान में 20 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button