Uttar Pradesh

लखनऊ में साइबर ठगी का बड़ा मामला : 100 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर बेटे से 1.29 करोड़ हड़पे

लखनऊ, 28 अगस्त 2025:

यूपी की राजधानी में साइबर अपराधियों ने हैरान कर देने वाला कारनामा किया। मनी लांड्रिंग के नाम पर ठगों ने 100 वर्षीय बुजुर्ग हरदेव सिंह को छह दिन तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखा। भयभीत होकर बेटे सुरेंद्र पाल सिंह ने संयुक्त बैंक खाते से 1.29 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।

मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह के अनुसार ठगों ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर उनके पिता को पिछले दिनों गिरफ्तारी का डर दिखाया और बैंक विवरण हासिल कर लिया। लगातार डराने और झांसा देने के बाद सुरेंद्र ने 21 से 26 अगस्त के बीच कई बार आरटीजीएस के जरिए करोड़ों रुपये भेजे।

इस ठगी का अहसास होने पर उन्होंने तुरंत 1930 हेल्पलाइन और लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के साइबर क्राइम एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं।

अंजान नंबर से आए कॉल पर रहें सतर्क

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अंजान नंबर से आए कॉल पर सतर्क रहें। यदि कोई खुद को सरकारी अधिकारी बताकर गिरफ्तारी, पार्सल जब्ती या मनी लांड्रिंग का डर दिखाए, तो तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button