अशरफ अंसारी
इटावा, 28 अगस्त 2025:
यूपी के इटावा का डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल अपनी लचर व्यवस्था के कारण सुर्खियों में है। अस्पताल में इमरजेंसी सेवा की बदहाली मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। बुधवार रात को एक मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सिलेंडर खाली पाए गए, जिसके कारण मरीज को दूसरी जगह रेफर करना पड़ा।
नगर पालिका के लालपुर वार्ड के सभासद अरविंद कुमार बुधवार रात करीब 10 बजे अपने 70 वर्षीय पिता राधेश्याम को सांस फूलने की शिकायत के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें ऑक्सीजन देने की सलाह दी, लेकिन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर खाली थे। इस स्थिति से मजबूर होकर डॉक्टरों ने मरीज को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। इस घटना से मरीज के परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस घटना पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के पति संटू गुप्ता ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 8 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए हैं, लेकिन उनमें से एक भी भरा हुआ नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब ऑक्सीजन सिलेंडर ही खाली रहेंगे, तो किसी गंभीर मरीज को समय पर जीवन रक्षक सहायता कैसे मिल पाएगी। संटू गुप्ता ने जिला अस्पताल की इस लापरवाही के खिलाफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से शिकायत करने की बात कही है।
जिला अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्थाएं पहली बार नहीं हुई हैं। यहां की खराब व्यवस्थाएं अक्सर मरीजों और उनके परिजनों को निराश करती रही हैं। यह घटना एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।