
लखीमपुर खीरी, 1 सितंबर 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला कार्यालय में जमकर हंगामा किया। महिला कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुस गईं और वहां तोड़फोड़ की।
मालूम हो कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसी के विरोध में महिला मोर्चा कार्यकर्ता सोमवार को शहर के शहीद नसीरुद्दीन मैदान में एकत्रित हुईं और जुलूस की शक्ल में कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं।
कार्यालय में घुसकर महिलाओं ने कुर्सियां तोड़ीं, गांधी परिवार से जुड़े नेताओं के पोस्टर और तस्वीरें फेंक दीं। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर भी उतारकर नीचे गिरा दी गई। प्रदर्शनकारियों ने टमाटर फेंककर गुस्सा भी जताया।
गौर करने वाली बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। इस पूरे घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।