गोरखपुर,24 मार्च 2025
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार स्थित बैंक कॉलोनी में रविवार सुबह सनसनी फैल गई जब दो मंजिला मकान के निचले तल पर रह रहे 85 वर्षीय अवधेश शर्मा और उनके 45 वर्षीय पुत्र अश्वनी शर्मा मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों शनिवार रात खाना खाकर सोए थे, लेकिन सुबह जब उनके बड़े पुत्र अरविंद शर्मा ने नीचे आकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। यह खबर फैलते ही मोहल्ले के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े बेटे अरविंद ने बताया कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे और छोटे भाई उनकी देखरेख के लिए उनके साथ रहते थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे सूरत में रहते हैं।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ अहम सुराग इकट्ठा किए हैं और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें हादसा, बीमारी या हत्या की आशंका भी शामिल है। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, जिसके चलते विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।