कानपुर,24 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां पर उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। पीड़िता किसी तरह से बचकर कानपुर देहात के रेउना थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव पहुंची और आरोप लगाया कि उसकी मां उसे गलत काम के लिए मजबूर कर रही थी। विरोध करने पर एक व्यक्ति ने उसे छत से फेंक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। फिलहाल पीड़िता का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर देहात के एक गांव की रहने वाली नाबालिग ने बताया कि वह माता-पिता के साथ गुरुग्राम में किराए के मकान में रह रही थी। उसका आरोप है कि उसकी मां ने पांच लाख रुपये के लालच में मकान मालिक के बेटे से उसकी शादी तय कर दी, जो उससे दस साल बड़ा है। जब उसे इस सौदे की जानकारी मिली, तो वह पिता की मदद से भागकर 17 मार्च को कानपुर देहात में अपने फूफा के घर पहुंची और फिर ननिहाल चली गई।
पीड़िता ने अपनी मां और उसके साथियों के खिलाफ रेउना थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 18 मार्च को मां मकान मालिक शम्मी ठाकरान, राजू और एक अन्य व्यक्ति के साथ गांव पहुंची और उसे जबरन ले जाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय लड़की को उसकी मां के हवाले कर दिया।
रेउना थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोप निराधार थे और नाबालिग को उसके मामा जबरन कानपुर ले आए थे। डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी हैलट अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का हालचाल जाना। किशोरी और उसके परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले को उसके गांव ट्रांसफर किया जाएगा।