गाजीपुर में शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन तेज, महिलाओं ने किया धरना

mahi rajput
mahi rajput

गाजीपुर,24 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। बिहार में शराबबंदी के चलते सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में शराब की दुकानें खुल रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अब ये दुकानें रिहायशी इलाकों में भी खुल रही हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसी को लेकर विरोध तेज हो गया है।

जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पटखौलियां मोहल्ले में मैरेज हॉल के पास खोली जा रही नई शराब दुकान के खिलाफ रविवार को दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के साथ मौके पर पहुंचे। कई घंटों तक चले धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।

गाजीपुर में शराब दुकानों के खिलाफ विरोध कोई नया नहीं है। पहले भी जिले के मगरखाई गांव में बिहार सीमा के पास शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने महापंचायत बुलाई थी और फैसला लिया था कि वे अपनी जमीन या मकान किराए पर नहीं देंगे। स्थानीय लोगों में इसे लेकर गहरा असंतोष है।

पटखौलियां मोहल्ले में हुए प्रदर्शन में पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां स्कूल, कॉलेज, मंदिर और मस्जिद हैं। उन्होंने आबकारी विभाग के इस फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि इसके खिलाफ वे जेल जाने को भी तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि शराब दुकान को तुरंत किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजमार्ग जाम करने और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है। महिलाओं के विरोध के चलते प्रशासन के लिए यह संवेदनशील मुद्दा चुनौती बनता जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *