लखनऊ, 24 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की शताब्दी फेज-2 बिल्डिंग से गिरकर सोमवार को एक महिला मरीज की मौत हो गई। मृतका की पहचान लखीमपुर खीरी की रहने वाली 32 वर्षीय दीपमाला के रूप में हुई है, जो कैंसर के इलाज के लिए आई थी।
दीपमाला का इलाज केजीएमयू के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में डॉ. नसीम अख्तर की निगरानी में चल रहा था। जानकारी के अनुसार, दीपमाला को प्राइवेट पार्ट में एडवांस स्टेज का कैंसर था, जिसके चलते उन्हें हर तीन हफ्ते में एक बार चेकअप के लिए बुलाया जाता था। सोमवार को वह अपने पिता के साथ ओपीडी में चेकअप के लिए आई थी लेकिन डॉक्टर से मिलने से पहले ही यह हादसा हो गया।
घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ पड़ी दीपमाला को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।