
लखनऊ, 1 सितंबर 2025:
साइबर अपराधियों की हिम्मत अब इस कदर बढ़ गई है कि वे आला पुलिस अधिकारियों को भी जाल में फंसाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला यूपी के सीनियर आईपीएस अफसर किरीट राठौर से जुड़ा है। यूपी की PAC में IG के पद पर तैनात किरीट राठौर को एक ठग ने फोन किया और खुद को जम्मू-कश्मीर पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर “डिजिटल अरेस्ट” की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक गत दिनों दोपहर बाद IG के सीयूजी नंबर पर कॉल आई। कॉलर ने पहले उन्हें “भोलानाथ” कहकर संबोधित किया, फिर अपना परिचय पहलगांव थाना, जम्मू-कश्मीर में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत कुमार के तौर पर दिया। उसने आरोप लगाया कि उनके मोबाइल नंबर से आतंकवादियों से बातचीत हो रही है।
ठग ने दबाव बनाकर उन्हें “डिजिटल अरेस्ट” करने का नाटक रचा, लेकिन IG की सतर्कता से वह ऐसा नहीं कर सका। जैसे ही IG ने अपनी पहचान बताई, ठग घबराकर अभद्रता करने लगा और फोन काट दिया। IG की शिकायत पर महानगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम अब कॉलर के नंबर की छानबीन कर रही है।






