
लखनऊ, 3 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे यूपी टी-20 लीग का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। प्लेऑफ मुकाबलों की आज से शुरुआत हो रही है। पहले क्वालिफायर में अंक तालिका में शीर्ष पर रही काशी रुद्रास का सामना गत विजेता मेरठ मावरिक्स से होगा।
काशी रुद्रास इस समय शानदार फॉर्म में है। टीम के लिए कप्तान करन शर्मा (10 मैचों में 411 रन), गेंदबाज अटल बिहारी राय (10 मैच में 18 विकेट) और शिवम मावी (8 मैच में 18 विकेट) अहम भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी ओर मेरठ मावरिक्स की उम्मीदें कप्तान रिंकू सिंह (10 मैच में 332 रन) और स्वास्तिक चिकारा (10 मैच में 329 रन) पर टिकी रहेंगी।
इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 के जरिए एक और मौका मिलेगा। इसी कड़ी में बुधवार को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसमें मेजबान लखनऊ फॉल्कंस का सामना गौर गोरखपुर लॉयंस से होगा। लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव (8 मैच में 348 रन) और स्पिनर विप्रज निगम (10 ओवर में 17 विकेट) बेहतरीन लय में हैं।
वहीं, गोरखपुर के कप्तान अक्शदीप नाथ (10 मैच में 306 रन) और गेंदबाज वासु वत्स (10 मैच में 16 विकेट) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। क्वालिफायर-2 में प्रवेश के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।






