StateUttar Pradesh

किसानों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है योगी सरकार — भीटी में किसान सम्मेलन में बोले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

अंबेडकरनगर, 30सितम्बर:

कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के भीटी स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योगी सरकार किसानों के उत्थान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है।

सम्मेलन के दौरान कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और बीज वितरित किए। साथ ही, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

श्री शाही ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उन्होंने अवलोकन किया और किसानों को फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए अनुदान राशि प्रदान की। इसके साथ ही, फसल अवशेष प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार वाहन और उन्नतिशील किसानों को ट्रैक्टर की चाबी देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण सिंह (गप्पू), जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा राम किशोर राजभर, पूर्व प्रत्याशी भाजपा अवधेश द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button