
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 9 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में रामनगर थाने के बाहर मृत युवक के परिजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर जमा लोगों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी और परिवार के भरण पोषण का मुद्दा उठाया। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया।
बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट में बीते गुरुवार को पड़ोसियों से हुए विवाद में घायल युवक चंदन चौहान (32) की सोमवार देर रात बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में चंदन की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि चंदन, जो पेशे से प्लंबर था, का गुरुवार रात 9 बजे पड़ोसी रामभवन और उनके बेटों प्रभात, पुनीत, सुमित और रोहन से कुएं के पास रखे लोहे को हटाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। आरोपियों ने चंदन पर लाठियों से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। रामनगर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपी, रामभवन और प्रभात, को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि पुनीत, सुमित और रोहन फरार हैं। चंदन की मौत के बाद पुलिस धाराएं बढ़ाने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

फिलहाल मंगलवार की सुबह चंदन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने रामनगर थाने पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके तीन बच्चों—आरुषि (कक्षा 4), दिव्यांश (कक्षा 2) और ढाई साल के आदित्य—की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। सूचना मिलते ही एसीपी प्रज्ञा पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर सिंह और आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों पर अड़े रहे।
इसके बाद कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने परिजनों से बात की और आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को राहत राशि और बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राहत राशि की मांग की गई है और मृतक की पत्नी को अनाथालय में सहायता दी जाएगी। विधायक के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया। लक्ष्मी देवी ने बताया कि चंदन परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसका छोटा भाई किशन और तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य की चिंता अब परिवार को सता रही है। परिजनों ने प्रशासन से त्वरित न्याय और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। फिलहाल क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।






