
अनमोल शर्मा
मेरठ, 13 सितंबर 2025:
यूपी के मेरठ जिले में भामाशाह पार्क में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से रामकथा सुनने लाखों की भीड़ जुट रही है। 8 सितंबर से 16 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो व्यास पीठ से हिंदू धर्म को संकट में बताकर पश्चिमी यूपी को ‘मिनी पाकिस्तान’ की संज्ञा दे रहे हैं।
भामाशाह पार्क में चल रही रामकथा से जुड़े इस वायरल वीडियो में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान लगता है। उन्होंने कहा कि हिंदू संकट में है। हिंदू धर्म को न्याय नहीं मिल पा रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि आज हिंदुओं पर बहुत संकट है। अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर ऐसा लगता है मानो कि यह मिनी पाकिस्तान है। अब हमें मुखर होना है। हम ऐसे नहीं होने देंगे ,चाहे कुछ भी हो जाए। इसलिए अब तो प्रत्येक घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी ही पड़ेगी।
आगे वो कहते हैं कि प्रत्येक मां-बाप को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी पड़ेगी, सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जहां वसुधैव कुटुंबकम कहा जाता है। हम पूरे वसुधैव को ही कुटुंब मानते हैं। हमारा किसी से द्वेष नहीं है परंतु एक बात है मेरा एक वाक्य है भूलकर भी किसी को न छेड़ेंगे हम पर छेड़ा तो किसी को छोड़ेंगे न हम।






