
लखनऊ, 14 सितंबर 2025:
शहरों की सफाई और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के सभी शहरों के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है। यदि कोई भी व्यक्ति नाले या नालियों में कूड़ा-कचरा डालते हुए पकड़ा गया, तो उसका मौके पर ही चालान काटा जाएगा और भारी जुर्माना भरना होगा।
नगर विकास विभाग ने “उत्तर प्रदेश प्लास्टिक और अन्य जीव-अनाशित कूड़ा-कचरा (उपयोग और निस्तारण का विनियमन)” अधिनियम के तहत नगर निकायों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी श्रेणी के हिसाब से जुर्माने की राशि तय करें और नियम को कड़ाई से लागू करें।
शासन का मानना है कि इस सख्ती से नालियों के चोक होने और जलभराव की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा। इस दिशा में प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी हर छह महीने पर बैठक करके कार्रवाई की समीक्षा करेगी।
शहरवासियों के लिए अलर्ट
-नाले-नालियों में कचरा डालते हुए पकड़े जाने पर तुरंत चालान।
-स्थानीय निकाय तय करेंगे जुर्माने की राशि, जो काफी बड़ी हो सकती है।
-बार-बार नियम तोड़ने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी संभव।