
अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 14 सितंबर 2025 :
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एशिया कप में भारत व पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के खिलाफ शिवसेना ने प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद नारेबाजी के बीच पाकिस्तान का झंडा फूंक दिया।
शिवसेना के प्रदेश सचिव नरेंद्र शर्मा व महासचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में रविवार को जिला मुख्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगे। पाकिस्तान का प्रतीक स्वरूप झंडा लेकर आये शिवसैनिकों ने नारेबाजी के बाद उसमे आग लगा दी। शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना था कि पाकिस्तान जब तक दुश्मनी खत्म नहीं करता तब तक पाकिस्तान से कोई भी खेल भारतीय टीम को नहीं खेलना चाहिए।
शिवसेना नेता मनोज सैनी ने कहा कि बीसीसीआई विश्व की बहुत बड़ी संस्था है उसके बाद भी क्या मजबूरी है कि पाकिस्तान से क्रिकेट खेला जा रहा है। शिवसेना ने हमेशा पाकिस्तान का विरोध किया है। हमने पहले भी मुजफ्फरनगर में जब पाकिस्तान की टीम आ रही थी तो क्रिकेट की पिच खोद दी थी।शिवसेना हमेशा पाकिस्तान से मैच खेलने की विरोध करती रहेगी।