Uttar Pradesh

गोरखपुर का नीट छात्र हत्याकांड : आरोपी पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने गोली मारकर दबोचा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 17 सितंबर 2025:

गोरखपुर के पिपराइच इलाके में नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के आरोपी पशु तस्कर रहीम को बुधवार दोपहर पुलिस ने एक एनकाउंटर में पकड़ लिया। गोरखपुर और कुशीनगर पुलिस की घेराबंदी देख रहीम ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे पहले इस मामले में आरोपी छोटू और राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रहीम भागने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की।

एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि मंगलवार को भी एक आरोपी को पकड़ा गया था। उसका फिलहाल इलाज चल रहा है। वहीं, रहीम को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मालूम हो कि गत सोमवार रात पशु तस्करों ने विरोध करने पर नीट छात्र दीपक को वाहन से उगवा कर लिया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मंगलवार को काफी हंगामा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button