
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को लखनऊ में मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भाजपा विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल की अगुवाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच, इलाज और जागरूकता सेवाएं प्रदान की गईं। मौके पर विधायक जयदेवी ने कहा कि स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। ऐसे शिविर ग्रामीण समुदाय तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता अभियानों के जरिए जनकल्याण को बढ़ावा देते हैं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में पहुंचे लोगों ने सरकार की इस पहल को सामुदायिक एकता और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा, मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, राजेश लोधी, मारूफ अंसारी, सौरभ यादव, इमरान, प्रमोद पाठक, प्रेम रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।