
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 18 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) के कार्यालय अधीक्षक डॉ. बीएन सिंह को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने इस मामले में कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
बताया गया कि एंटी करप्शन विभाग से कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम भरपरिया के रहने वाले संदीप कुशवाहा ने शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि डॉ. बीएन सिंह वैष्णवी महिला महाविद्यालय, रामपुर राजा, तमकुहीराज कुशीनगर की सह शिक्षा की मान्यता व सह आचार्यों की नियुक्ति का अनुमोदन कराए जाने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं।
इसी के बाद टीम ने जाल बिछाया। एंटी करप्शन की टीम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कार्यालय में गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे पहुंची। यहां कार्यालय अधीक्षक डॉ बी एन सिंह को संदीप से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी देवरिया के मइल थाना क्षेत्र के पिपराग्राम बांध गांव का रहने वाला है। इस मामले को लेकर एंटी करप्शन की टीम ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।