मेरठ, 24 अगस्त
अनमोल शर्मा
मेरठ
मेरठ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रस्ताव पर भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों ने विभिन्न कार्यों के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड स्वीकृत किए हैं। भाजपा सांसद इसका लाभ उन स्कूली छात्रों को देना चाहते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की ओर से 15,000 स्कूल बैग वितरित करने की घोषणा की है। यह कोई आम बैग की तरह नहीं है। यह बेहद खास है। जब छात्र घर से स्कूल जाएगा, तो यह कंधे पर लटक जाएगा। छात्र इसमें अपनी किताबें भी रख सकेंगे। कक्षा में जब छात्र पढ़ाई करेगा तो यह बैग इस तरीके से खुल जाएगा कि, उसे मेज की तरह यानी की ‘स्टडी टेबल’ बना लिया जाएगा।
कोल इंडिया बच्चों में बांटेगी स्कूली बैग- वाजपेयी
डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने बताया कि, ‘कोल इंडिया लिमिटेड स्कूल बैग पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये बैग आईआईटी कानपुर में तैयार किया गया है। इन बैग का वितरण मेरठ, बागपत, सहारनपुर ,गाजियाबाद, शामली ,हापुड़, कानपुर, उन्नाव और लखनऊ जैसे जिलों में किया जाएगा। बैग वितरित करने के लिए हर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से कक्षा एक और कक्षा दो में पढ़ रहे छात्रों की सूची मांगी गई है।’
ओएनजीसी ने दिया 17 ओपन जिम
यही नहीं बीजेपी सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने बताया कि, ‘ओएनजीसी कंपनी से ही 17 ओपन जिम प्राप्त किए गए हैं। इनमें मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, लखनऊ, उन्नाव में स्थापित किए जाएंगे।’
डायलिसिस के साथ आरओ मशीनें भी
डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने यह भी बताया कि, ‘सरकार की तरफ से मेरठ मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। 10 आरओ मशीन भी ली गई है, जिसमें 8 बुंदेलखंड और दो उन्नाव के चिलौली गांव में स्थापित होगी। बीजेपी सांसद ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के विकास तथा हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं।