मुस्लिम लड़की हिंदू नाम रखकर युवकों को बनाती थी हनी ट्रैप का शिकार

thehohalla
thehohalla

मेरठ, 5 सितंबर 2024

अनमोल शर्मा


उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक हनीट्रैप रैकेट
म का खुलासा जिसमें मुस्लिम लड़की हिंदू नाम रखकर युवकों को हनी ट्रैप का शिकार बनाती थी।

पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला जिसका असली नाम सुमैया खान है वो शालू बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इस गैंग में सुमैया के साथ 6 लोग और थे और हिंदू लड़के को फसा कर उनसे पैसे ऐंठने का काम किया करते थे।

गैंग ने मेरठ के अलावा, गाजियाबाद और दिल्ली तक के लड़कों को फंसाकर उनसे पैसे वसूलता था। इस पूरे गैंग में दो हिंदू लड़के भी शामिल थे।

पुलिस ने बुधवार रात को परतापुर थाना क्षेत्र की पूठा रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार रुकवाई। कार में दो युवती और दो युवक बैठे हुए थे। तभी वहां पर एक बाइक आकर रुकी, बाइक सवार बचाव में खड़े हो गए। मामला संदिग्ध देख पुलिस सभी को थाने लेकर चली गई। पूछताछ में पता चला कि ये लोग हनीट्रैप में फरार चल रही गैंग के सदस्य हैं।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शालू शर्मा नाम की युवती ने तहरीर दी थी। उसने पतारपुर के रहने वाले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। केस की जांच में रेप की शिकायत फर्जी निकली थी। हमने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि शालू ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की थी और केस वापस लेने के लिए कहा था।

इसके बाद जांच में शालू के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हुए। इसके साथ एक और महिला भी सामने आई, जो खुद को शालू की भाभी बताती है। युवक ने पूछताछ में बताया कि शालू ने पहले उससे दोस्ती की, फिर सहमति से संबंध बनाए और इसके बाद उसे धमकाने लगी। शुरुआत में उसने कुछ रुपए शालू को दिए लेकिन शालू की डिमांड बढ़ती गई और अलग अलग तरह से धमकियां देती रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *