
लखनऊ, 20 सितंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ किया। नौ दिवसीय यह महोत्सव 28 सितंबर तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी ने स्कूली छात्रों से संवाद किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ भेंट की।
सीएम ने अपने संबोधन में युवाओं को पुस्तकों की ओर आकर्षित होने का संदेश देते हुए कहा कि यदि युवा स्मार्टफोन पर पांच-छह घंटे बिताने के बजाय उतना समय पुस्तकों को दें तो उनका अधिक कल्याण होगा। स्मार्टफोन ज्ञान का सहायक हो सकता है, लेकिन सब कुछ नहीं है। अच्छी पुस्तकें ही हमारे सच्चे साथी और संरक्षक हैं।
योगी ने भारतीय ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि पढ़ना और बढ़ना ही भारतीय संस्कृति है। जब लोग पढ़ते हैं तो राष्ट्र आगे बढ़ता है। उन्होंने तक्षशिला विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान पर कटाक्ष किया कि जिस देश ने शिक्षा और ज्ञान की परंपरा को नष्ट किया, वहां शिक्षा का स्तर आज भी नगण्य है।
उन्होंने जोर दिया कि आज की सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा व्यवस्था को रोजगारपरक और मौलिक लेखन-चिंतन केंद्रित बनाना है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षा सुधार प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी, पद्मश्री सम्मानित इतिहासकार डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस महोत्सव में बाल मंडप, रचनात्मक लेखन कार्यशाला, लेखकगंज और रंगमंच जैसे क्रिएटिव कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। महोत्सव में पाठकों को मुफ्त प्रवेश के साथ पुस्तकों पर 10% की विशेष छूट दी जाएगी।