आगरा के बड़े सर्राफा व्यापारी की बिहार में गोली मारकर हत्या

thehohalla
thehohalla

आगरा, 28 अक्टूबर 2024

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे आगरा के प्रमुख सर्राफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल की रविवार की रात पटना के बाकरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वो व्यापार के सिलसिले में पटना गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही उनके निवास पर व्यापारियों और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

अवधेश अग्रवाल का थाना हरीपर्वत क्षेत्र के परिणय कुंज के रहने वाले सराफा कारोबारी से विवाद चल रहा था। अवधेश अग्रवाल का बिहार में चांदी की पायल का बड़ा काम है। उनकी फर्म का पटना के बाकरगंज में कार्यालय है। रविवार की रात 11 बजे अवधेश अग्रवाल अपने कार्यालय से निकले थे। हमलावरों ने उनके फ्लैट में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्या की वजह और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया।

उनके जानकारो का कहना है कि कुछ वर्ष पहले आगरा में ही एक चांदी के बड़े व्यापारी परिवार के साथ विवाद हुआ था। हाल ही में उन मुकदमा से रिहा हुए थे। उनके करीबियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से भी उनके अच्छे संबंध थे वह उनके बेहद गरीबी थे और उनके घर के हर फंक्शन में वह शामिल हुआ करते थे।

फिलहाल सभी लोग चाहते हैं कि अवधेश अग्रवाल के हत्यारो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो जिससे पता चल सके कि आखिरकार अवधेश अग्रवाल की हत्या क्यों की गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *