नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2024
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर शनिवार-रविवार देर रात गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में एक हादसा हुआ। इस घटना के बाद रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही वाले सभी रेलवे स्टेशनों का रिव्यू करने का निर्णय लिया है। सभी संबंधित जीएम, डीआरएम, और एडीआरएम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके।
देश के सभी रेलवे स्टेशनों का रिव्यू करने में अधिकारियों ने होल्डिंग एरिया की कमी, लाउंज, अतिरिक्त टिकट काउंटर, खाने-पीने की सुविधाएं, और प्लेटफार्म पर अन्य कमियों का अवलोकन किया है। इन कमियों को समय रहते सुधारने के आदेश दिए गए हैं। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने एक करोड़ से अधिक यात्रियों के लिए सात हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। हालांकि, यात्रियों के भारी सैलाब को देखते हुए ये ट्रेने नाकाफी साबित हो रही हैं।
अंत्योदय एक्सप्रेस का चलने का समय रविवार सुबह 5:15 बजे था, लेकिन यह ट्रेन शनिवार-रविवार रात 2:44 बजे प्लेटफार्म पर आ गई थी। कुछ यात्रियों की जल्दबाजी के कारण हादसा हुआ, जिसमें 9 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। रेलवे का कहना है कि त्योहार के समय दिल्ली और मुंबई के अलावा सूरत के उधना रेलवे स्टेशन और विजयवाड़ा से भी लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं। इन अधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
दिवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। विशाखापट्टनम, बेंगलुरु, चेन्नई, अमृतसर, लुधियाना, और अंबाला जैसे दक्षिण भारत और अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों से बड़ी संख्या में मजदूर और अन्य लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। यह हर साल की परंपरा है। इसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने पहले ही निर्णय लिया था कि किसी भी ट्रेन का प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा, ताकि लापरवाही के कारण होने वाले हादसों से बचा जा सके। हालांकि, पिछले अनुभवों के आधार पर यह महत्वपूर्ण था कि सुरक्षा के इंतजाम और अधिक मजबूत किए जाएं।