लखनऊ, 17 अगस्त
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि महाकुंभ-2025 के भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न सेवा प्रदाताओं जैसे- टूर गाइड-टूर एस्कॉर्ट, ऑटो-टैक्सी चालक, वेंडर्स एवं नाविकों के लिए प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित राही इलावर्त होटल में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें मा. कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान, लखनऊ द्वारा 4,000 सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम बैच में 12 से 16 अगस्त तक आयोजित ट्रेनिंग में कुल 55 लोगों ने हिस्सा लिया।
महाकुंभ-2025 के भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए सरकार प्रयत्नशील : जयवीर सिंह
जयवीर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में एमकेआईटीएम के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री प्रखर तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रयागराज क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मंदिर, चर्च, पार्क, ऐतिहासिक स्थल, संग्रहालय, शॉपिंग आदि महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ का इतिहास, महत्व, रीति-रिवाजों के साथ-साथ प्रयागराज क्षेत्र के अनछुए गंतव्य स्थलों जैसे ग्रामीण पर्यटन, हंडिया, झांसी, शंकरगढ़, कौंधरिया, मेजा, जसरा, श्रृंगवेरपुर, सरस्वती कूप, मिंटो पार्क आदि के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश के पर्यटन सर्किट एवं प्रयागराज के आसपास के स्थानों जैसे अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, सारनाथ और लखनऊ के साथ-साथ हेरिटेज वॉक, संगम एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण रूट की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों की समस्याओं और सुझावों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे आवास, होटल, रेस्तरां और यात्रा के विकल्प- हवाई, रेल, सड़क मार्ग आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां, टेंट की सुविधा और जॉयराइड के बारे में भी बताया गया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल एवं गाइडिंग स्किल्स के बारे में भी जानकारी दी गई।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बचाव प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी जल पुलिस के सेवानिवृत्त सूबेदार राम निरंजन द्वारा दी गई। बुनियादी यातायात और परिवहन नियमों के बारे में प्रयागराज यातायात निरीक्षक पवन पांडे ने जानकारी दी। इसी प्रकार, डिजिटल भुगतान के बारे में बड़ौदा यूपी बैंक, प्रयागराज के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. धनेश्वर मोहराणा ने जानकारी दी। प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में डॉ. ललित प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को अवगत कराया।
जयवीर सिंह ने बताया कि स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप में कुंभ, भारद्वाज ऋषि आश्रम, अक्षय वट, दीन-ए-इलाही, आनंद भवन, पातालपुरी मंदिर, नाग-बासुकी मंदिर, बेनी महादेव मंदिर और चर्च जैसे प्रमुख स्थलों के बारे में बेवजह समिति के गौरव श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को कहानी सुनाई और स्टोरी टेलिंग की बारीकियां भी सिखाईं।
प्रमुख सचिव, पर्यटन, मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का लगातार विकास हो रहा है। इसका सकारात्मक असर पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या के रूप में देखने को मिल रहा है। महाकुंभ-2025 हमारे लिए एक अवसर है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि एक तरफ जहां प्रदेश में आने वाले सैलानियों की संख्या और तेज़ी से बढ़ेगी, वहीं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। महाकुंभ में पर्यटकों की सुविधा के लिए पहले बैच में 55 गाइड्स को दी गई ट्रेनिंग, इसी दिशा में एक कदम है। प्रशिक्षुओं को टीम वर्क, भ्रमण के साथ-साथ कहानियों के माध्यम से धार्मिक एवं अन्य महत्व वाले स्थलों के बारे में पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि जब एक पर्यटक वापस जाए तो अपने साथ अच्छी यादें ले जाए।
प्रतिभागी रतन खरे ने बताया कि मानचित्र पर हमें अच्छी तरह सभी प्रमुख स्थलों और भ्रमण रूट के बारे में बताया गया। इससे हमें पर्यटकों को जानकारी देने और भ्रमण कराने में मदद मिलेगी। वहीं, राकेश अग्रवाल ने उत्साहपूर्वक बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कई नए दोस्त बने। हमने टीम वर्क सीखा। रिंकी द्विवेदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बोलीं, ’बेहद सकारात्मक माहौल में सीखने को मिला। हम सभी ने यहां कुछ नया सीखा। यह अनुभव महाकुंभ के दौरान काम आएगा।
टूर गाइड/टूर एस्कॉर्ट के लिए आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को कुंभ मेला नोडल एवं प्रयागराज क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुश्री अपराजिता सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार, राही इलावर्त प्रबंधक डी.पी. सिंह, प्रधान सहायक मयंक तिवारी, सहायक लेखाकार और पर्यटन पुलिस बल के निरीक्षक खुर्शीद आलम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि, श्रद्धालुओं और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। विभिन्न सेवा प्रदाताओं के ज्ञान और कौशल में संवर्धन के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जिससे युवाओं को आय के बेहतर साधन उपलब्ध हो सके। साथ ही साथ प्रदेश का युवा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में अपना योगदान दे सकें।