कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में धर्मराज निषाद को भाजपा का टिकट, चुनावी अटकलों पर विराम

thehohalla
thehohalla

अंबेडकरनगर , 25 अक्टूबर 2024:

उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने गुरुवार को पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो गई और तमाम अटकलें समाप्त हो गईं।

धर्मराज निषाद भीटी तहसील के दिलावलपुर गांव के निवासी हैं और 1984 में राजनीति में प्रवेश कर तीन बार विधायक और एक बार कैबिनेट मंत्री के पद तक पहुंचे हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए निषाद इस बार भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और कटेहरी उपचुनाव प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने बताया कि निषाद की स्वच्छ छवि और लोकप्रियता के कारण उन्हें जनता की पहली पसंद माना जा रहा है।

भाजपा मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि धर्मराज निषाद के समर्थन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को गोपालपुर में सुबह 11 बजे नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।

धर्मराज निषाद को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर विधान परिषद सदस्य डॉ. हरि ओम पांडेय, पूर्व सांसद रितेश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, राम प्रकाश यादव, शिव नायक वर्मा, और अन्य कई नेताओं एवं समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *