उन्नाव,25 अक्टूबर 2024
उन्नाव में पुलिसवाले क्रिकेट खेलने में इतने मशगूल हो गए कि चौकी से लूट का आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया, और आरोपी की तलाश में कई टीमें जुट गईं। वहीं, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
9 सितंबर को उन्नाव में एक बैंक मित्र से लुटेरों ने 3 लाख रुपये से अधिक लूट लिए। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी अश्विनी को पकड़ लिया, जिसके बाद मुस्ताक और लकी नामक दो अन्य आरोपियों का नाम सामने आया। मुस्ताक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कुछ दिन पहले पुलिस ने फरार लकी को पकड़ लिया, लेकिन उसे थाने ले जाने के बजाय ऊगू चौकी ले जाया गया। चौकी प्रभारी के बाहर जाने पर दो सिपाही, विकास गंगवार और अतुल यादव, चौकी के बाहर क्रिकेट खेलने लगे, जिससे लकी मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। इस लूटकांड के बाद लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 19 सितंबर को लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ में एक आरोपी अश्विनी कुमार घायल हो गया।