अनमोल शर्मा
मेरठ, 11 जनवरी 2025:
यूपी के मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में हुई मासूम लकी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी (ब्लिंकिट) के पूर्व डिलीवरी बॉय अंकित जैन को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को ब्लिंकिट के बैग में बच्चे का शव ले जाते हुए देखा गया था।
सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में हुआ खुलासा
मालूम हो कि 28 दिसंबर को लापता हुए आठ वर्षीय लकी का शव 11 दिन बाद एक नाले में मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इसी दौरान एक फुटेज में आरोपी अंकित जैन को संदिग्ध हालात में ब्लिंकिट के बैग के साथ बाइक साथ जाते देखा गया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आई डिलीवरी बॉय की क्रूरता
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अंकित जैन ने बताया कि 28 दिसंबर को उसने लकी को खेलने से रोका था। इस दौरान उसने लकी को थप्पड़ मार दिया। लकी रोने लगा तो अंकित ने उसका मुंह दबा दिया। इससे मासूम का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।
शव को बैग में डालकर पानी में फेंका
इसके बाद अंकित ने घटना को छिपाने के लिए मासूम के शव को ब्लिंकिट के बैग में डाला और पल्हैड़ा पुल के पास रबड़ फैक्ट्री के पानी के टैंक में फेंक दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
हिस्ट्रीशीटर है हत्या का आरोपी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी अंकित जैन एक हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के साथ चोरी और डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं।