बाराबंकी, 4 नवंबर 2024
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी शहर में भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित एक बैंक शाखा में रविवार रात चोरी का प्रयास किया गया। सोमवार सुबह बैंक के दरवाजे टूटे मिले। बताते हैं कि चोर बैंक लाकर तक पहुंच गए थे लेकिन उसे तोड़ नहीं सके।
छानबीन करने पहुंची पुलिस का कहना है कि चोरी का प्रयास हुआ है। इसकी जांच के लिए क्राइम ब्रांच के साथ अन्य टीमों को लगाया गया है।
यह घटना शहर के छाया चौराहे के पास इंदिरा मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई। ये बैंक शाखा दोमंजिला बिल्डिंग के प्रथम तल पर है। बैंक के चारों तरफ दुकानें हैं। इसके चलते रात तक चहल पहल रहती है। दीपावली के बाद रविवार के अवकाश के चलते चार दिन से बैंक शाखा बंद थी। सोमवार सुबह कर्मचारी बैंक पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। बैंक के मुख्य द्वार के साथ ही बगल का दरवाजा टूटा मिला। यह देखकर सूचना पुलिस को दी।
स्थानीय पुलिस के साथ सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और सीओ सदर हर्षित चौहान ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की। बताते हैं कि चोर बैंक के लाकर तक पहुंच गए लेकिन उसे तोड़ नहीं पाए। बैंक में हुई घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।