आदित्य मिश्र
अमेठी, 11 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में शुक्रवार शाम दुकान से निकले एक व्यवसायी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। शनिवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को पास में खून से सने दो चाकू मिले।
गौरीगंज क्षेत्र में बन्ना टीकर के पास हुई वारदात
यह घटना गौरीगंज क्षेत्र के टांडा-बांदा हाईवे पर बन्ना टीकर गांव के पास हुई। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह एक अधेड़ का खून से लथपथ शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी गई। अधेड़ का गला धारदार हथियार से रेता गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन की।
शाम को दुकान बंद कर निकला था व्यवसायी
मृतक की पहचान गौरीगंज के चौक इलाके के रहने वाले व्यापारी हरिराम के रूप में हुई। बताते हैं कि हरिराम शुक्रवार देर शाम दुकान बंद कर निकले थे। छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास लगे मोरंग के ढेर में दो चाकू मिले। उनमें खून लगा था। पुलिस का मानना है कि चाकू से गला रेत कर हरिराम की हत्या की गई। हत्यारों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।