Uttar Pradesh

मिर्जापुर : नगर महामंत्री से अभद्रता का आरोप… धरने पर बैठे भाजपाई, दरोगा सस्पेंड

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर, 20 सितंबर 2025 :

यूपी के मिर्जापुर जिले में कटरा कोतवाली में शनिवार को दरोगा पर नगर पूर्वी क्षेत्र के महामंत्री से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने धरना दे दिया। धरने में राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली भी शामिल रहे। इस दौरान पुलिस अफसरों ने किसी तरह मान मनौव्वल कर भाजपाइयों को शांत कराया। इसके बाद आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।

बताया गया कि नारघाट निवासी कृष्ण कुमार सिंह भाजपा में पूर्वी नगर क्षेत्र के महामंत्री हैं। वह किसी काम से पंजाब एंड सिंध बैंक गए थे। इसी दौरान दरोगा सुनील कुमार राय बैंक की चेकिंग करने पहुंचे। यहां दोनो के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि दारोगा सुनील राय इसके बाद कृष्ण कुमार सिंह को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। इस बात की जानकारी होने पर बीजेपी नेता भड़क उठे और बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए।

धरने पर बैठे भाजपा नेताओं द्वारा आरोप लगाया कि दरोगा ने कृष्ण कुमार को थप्पड भी मारा। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। बारिश होने के बाद भी भाजपा नेताओं का धरना जारी रहा। मौके पर एसपी सिटी नितेश सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद एसएसपी सोमेन बर्मा द्वारा दरोगा को निलंबित करने पर दो घंटे बाद धरना समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button