गाजियाबाद, 23 सितंबर 2025:
यूपी के गाजियाबाद की महिला पुलिसकर्मियों ने नवरात्र के पावन अवसर पर अपने साहस और दृढ़ संकल्प से ‘दुर्गा रूप’ दिखाया। महिला पुलिस की टीम ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को दबोच लिया। बताते हैं कि लोहियानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान महिला पुलिस टीम पर स्कूटी सवार युवक ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी, टेबलेट, मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया। जांच में सामने आया कि स्कूटी दिल्ली से पिछले साल चोरी की गई थी। टेबलेट और मोबाइल हाल ही में क्रॉसिंग क्षेत्र से चोरी हुए थे।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि यह गाजियाबाद की महिला पुलिसकर्मियों की पहली मुठभेड़ है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में महिला पुलिसकर्मियों का यह साहस साबित करता है कि महिलाएं सिर्फ सुरक्षा का प्रतीक ही नहीं बल्कि अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में भी सक्षम हैं। गिरफ्तार आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह आगे से कोई अपराध न करने की बात कह रहा है।