
सीतापुर, 24 सितंबर 2025:
यूपी के सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही कार्यालय में एक हेडमास्टर ने बेल्ट से हमला कर दिया। चंद सेकेंड में हेडमास्टर ने बीएसए पर बेल्टों की बौछार कर दी। इस घटना से दफ्तर में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज के हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा अपने खिलाफ एक शिकायतों पर सफाई देने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे थे। चर्चा के दौरान बहस बढ़ गई और हेडमास्टर ने गुस्से में मेज पर फाइल पटकी। अचानक उन्होंने कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। सीसीटीवी फुटेज में महज 20-25 सेकंड में पांच बार बेल्ट बरसाते हुए हेडमास्टर कैद हुए हैं।
बीएसए ने जब पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो आरोपी ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंचे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की गई। कार्यालय स्टाफ ने किसी तरह बीएसए को बचाया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, आरोपी हेडमास्टर ने बीएसए पर महिला शिक्षक से जुड़े विवाद को लेकर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। फिलहाल बीएसए ने थाने में तहरीर देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।