
देहरादून, 24 सितंबर 2025:
उत्तराखण्ड सरकार ने आजादी की 100वीं वर्षगांठ (2047) तक प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित उत्तराखण्ड विजन 2047’ तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस महत्वाकांक्षी पहल को विकसित भारत राज्य अभियान के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।
उत्तराखंड के प्रमुख सचिव नियोजन ने बताया कि विजन दस्तावेज को व्यापक और सहभागी बनाने के लिए आम नागरिकों, शैक्षणिक व शोध संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों और समुदाय आधारित समूहों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्राप्त सुझावों को न केवल विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा बल्कि इनके आधार पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की ठोस रूपरेखा भी तैयार होगी।
सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक नागरिक अपने विचार और सुझाव ऑनलाइन पोर्टल https://cppgg.uk.gov.in/ukvision47/index.php/ideaform पर अथवा उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन करके प्रेषित कर सकते हैं।