Uttar Pradesh

बीएचयू का स्टार्टअप बंगलूरू में बनाएगा ड्रोन… अक्टूबर से शुरू होगा प्रोडक्शन

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 26 सितंबर 2025 :

यूपी के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अब शिक्षा के साथ नवाचार और तकनीकी क्रांति का भी केंद्र बनता जा रहा है। विश्वविद्यालय के अटल इंक्यूबेशन सेंटर (AIC) से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी ‘पैवेक’ अक्टूबर से बंगलूरू में अपनी ड्रोन निर्माण इकाई शुरू करने जा रही है। ये इकाई अक्टूबर माह में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।

एआईसी के प्रमुख प्रो. पी.वी. राजीव ने बताया कि दक्षिण भारत से मुफ्त जमीन और पूंजीगत सहायता का आकर्षक प्रस्ताव मिला है। इसके तहत ड्रोन स्टार्टअप्स को कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। नई यूनिट में सर्विलांस ड्रोन के साथ उन्नत तकनीक पर आधारित मॉडल विकसित किए जाएंगे। साथ ही बनारस के आसपास छोटे पैमाने पर निर्माण इकाई स्थापित करने की संभावनाएं भी तलाश की जा रही हैं।

बता दें कि बीएचयू के बनाए ड्रोन पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुके हैं। हाल ही में महाकुंभ जैसे आयोजन में इनका उपयोग भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा निगरानी के लिए किया गया। प्रो. राजीव के अनुसार, इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सर्विलांस, कृषि में बीज छिड़काव, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, भीड़ प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों में किया जा रहा है। बीएचयू के हेलिपैड क्षेत्र में हुए परीक्षणों को दिल्ली से आए सैन्य अधिकारियों ने भी सराहा है।

ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए बीएचयू सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, किसी भी यूनिट को शुरू करने से पहले DGCA और DGQA जैसी संस्थाओं से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम बीएचयू को ड्रोन टेक्नोलॉजी में देश का अग्रणी संस्थान बना सकता है। बीएचयू का अटल इंक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ रोजगार सृजन और तकनीकी विकास में भी अहम योगदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button