
नई दिल्ली, 26 सितंबर 2025 :
भारत के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही वेस्टइंडीज को झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज शमार जोसेफ दो मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमार चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनकी जगह ऑलराउंडर जोहानन लेन को टीम में शामिल किया है।
विंडीज क्रिकेट ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमार जोसेफ की जगह जोहानन लेन टीम का हिस्सा होंगे। जोसेफ चोट के कारण बाहर हुए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले उनकी चोट को फिर से जांचा जाएगा।’ हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट ने जोसेफ की चोट को लेकर कोई ब्यौरा नहीं दिया है। बता दें कि डेब्यू के बाद से ही जोसेफ बेहतर प्रदर्शन के सहारे टीम का अहम हिस्सा बन गए। जोसेफ ने 11 टेस्ट मैच में 51 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनोमी रेट भी उम्दा है।
जोसेफ की जगह टीम में आए जोहानन लेन तेज गेंदबाजी में ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 22.28 के औसत से 66 विकेट चटकाए हैं, जबकि 495 रन भी बनाए हैं। फिलहाल सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कमान रोस्टन चेज के हाथों में है, जबकि जोमेल वारिकन उपकप्तान हैं। इसके अलावा टीम में केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैम्पबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रिव्स, शाई होप (विकेटकीपर), तेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहनन लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स हैं।