
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 26 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले में नवरात्र पर्व के दौरान देवी देवताओं पर गीतों में अभद्र शब्द डालने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम समेत उसकी मंडली के 6 सदस्यों को जेल भेजा गया था। अब इस मामले में उसके यूट्यूब चैनल के फाइनेंसर समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। तीनों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित था।
बता दें कि पेशे से बिरहा गायिका सरोज सरगम मिर्जापुर जिले के ही मड़िहान थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने अपना यूट्यूब चैनल बना रखा था। इसके लिए प्रयागराज के झूंसी इलाके में एक स्टूडियो में शो सूट कर एक सप्ताह पूर्व 19 सितंबर को सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर देवी-देवताओं जे जुड़े गीतों में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद चैनल पर वीडियो अपलोड कर दिया गया। वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद थाना मड़िहान में गायिका समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और वीडियो को चैनल से रिमूव किया गया। पुलिस ने बिरहा गायिका सरोज सरगम उर्फ सरोज कोल, उसके पति राममिलन बिन्द निर्माता व निर्देशक, सीताराम कोल कोरस गायक, सुरेश कोल कोरस गायक प्रेम सरोज उर्फ प्रचण्ड ढोलक वादक और राकेश कुमार यादव हारमोनियम वादक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गायिका के पति राममिलन बिंद से मिली जानकारी पर विवादित कंटेंट तैयार करने में प्रयागराज निवासी राजवीर सिंह यादव की तलाश कर रही थी। वो पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) से जुड़ा था। वो चैनल को वित्तीय मदद भी पहुंचाता था। पुलिस ने राजवीर यादव को मास्टरमाइंड बताया था। अब सिधौली सीतापुर निवासी राजवीर के साथ सोनू निवासी हण्डिया, प्रयागराज व शशांक प्रजापति सराय इनायत प्रयागराज को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, साउण्ड स्पीकर, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक सिस्टम सहित वाद्ययंत्र और आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुआ है।