
आगरा, 27 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले के कमला नगर इलाके में रहने वाले बॉडी बिल्डिंग में पूर्व मिस्टर यूपी रहे भरत सिंघानिया (35) ने अपने ही जिम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव जिम के केबिन से फंदे पर लटका मिला। दरवाजा तोड़कर लोगों ने उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि कमला नगर में रहने वाले भरत सिंघानिया 2018-19 में मिस्टर यूपी कम्पटीशन में ऑल ओवर चैंपियन बने थे। पहले वह न्यू आगरा की एक जिम में ट्रेनर थे और करीब 7 साल पहले उन्होंने कमलानगर मेन मार्केट में ‘बीस्ट फिटनेस’ नाम से अपना खुद का जिम शुरू किया था। फिटनेस की दुनिया में उनकी काफी शोहरत थी वहीं सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहते थे।
शुक्रवार की दोपहर 2 बजे भरत जिम आ गए थे। शाम करीब 7 बजे जब लोग जिम करने आए तो उनका केबिन अंदर से बंद मिला। एसी और पंखे चल रहे थे। बहुत देर तक वो बाहर नहीं आए तो सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा। केबिन में भरत का शव फंदे से लटका था। पास ही एक हॉस्पिटल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सुराग जुटा रही है। भरत के पिता का हाल ही में निधन हुआ था। वर्तमान में घर में मां और पत्नी रहती हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से कर रही है।
बताया गया कि भरत सिंघानिया की पत्नी दीपशिखा, एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर 3:52 बजे पति से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी। उस वक्त सबकुछ नार्मल लग रहा था। भरत इंस्टाग्राम पर एक्टिव थे। 25 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बैकग्राउंड डायलॉग था “मैं अपने पापा का वो बेटा जिसके कंधों पर विरासत का बोझ नहीं, बल्कि घर के हालात बदलने की जिम्मेदारी है।”