Uttar Pradesh

मथुरा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राधारानी को नवाया शीश…मोरारी बापू से लिया आशीर्वाद

मथुरा, 27 सितंबर 2025 :

यूपी की ब्रजभूमि मथुरा में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने धर्मपत्नी के साथ बरसाना पहुंचकर श्रीजी मंदिर में राधारानी को शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने माता जी गोशाला में रामकथा कह रहे मोरारी बापू से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मथुरा आगमन पर ओम बिरला का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया और राधा-कृष्ण का चित्र भेंट कर स्वागत किया। स्थानीय पुलिस और स्काउट-गाइड दस्ते ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष श्रीजी मंदिर पहुंचे। मंदिर सेवायतों ने उन्हें प्रसादी ओढ़ाई और प्रसाद अर्पित किया। ओम बिरला ने दोनों हाथ जोड़कर राधारानी के चरणों में नमन किया और राष्ट्र व समाज की मंगलकामना की। संकीर्तन और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच दर्शन कर वो भावविभोर दिखे।

मंदिर दर्शन के बाद ओम बिरला माता जी गोशाला राम कथास्थल पहुंचे। यहां व्यास पीठ पर विराजमान संत मोरारी बापू के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया और मंच के समीप बैठकर कथा भी सुनी। कस दौरान मोरारी बापू ने कहा कि कथा साधन नहीं साध्य है। कथा उपलब्धि है कथा परिणाम है। तुलसीदास ने कहा है कथा गोमाता है। इस कथा स्थल राधे-श्याम के जयकारों और भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अरुण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button