
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 30 सितंबर 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले के थाना अहरौरा क्षेत्र में हिन्दू धर्म के लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को उकसाने के आरोप में पुलिस ने तमिलनाडु से आए मिशनरीज सोसायटी के फील्ड इंचार्ज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग शैतानी ताकतों से मुक्ति दिलाने का भी दावा करते थे।
बताया गया कि कंचनपुर निवासी इन्द्रासन ने थाना अहरौरा में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि कुछ लोग गांव-गांव जाकर हिन्दू धर्म के निर्धन लोगों व पिछड़े आदिवासी समुदाय के लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और पाया कि चर्च में लोगों को धर्मांतरण के लिए इकट्ठा किया गया था। पुलिस ने चर्च में छापा मारकर तमिलनाडु के देव सहायम डैनियल राज, थामस राम सेवक निवासी चन्दौली, मिथिलेश कुमार कोल सोनभद्र, ओमप्रकाश व पारस सोनकर निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार देव सहायम डैनियल राज ने स्वीकार किया कि पुलिस ने डेढ़ साल पहले इस इलाके में चर्च ध्वस्त किये थे इसलिए यहां कोई इंचार्ज नहीं था। जुलाई माह में उसे इंडियन मिशनरीज सोसाइटी, तिरूनिवेली (तमिलनाडु) द्वारा अहरौरा और नौगढ़ क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज नियुक्त किया गया था। बताया कि कमजोर, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोगों को ‘चंगाई प्रार्थना सभा’ के जरिए जोड़कर धीरे-धीरे धर्मांतरण कराया जाता है। महिलाओं को सिलाई- कढ़ाई सिखाकर चर्च में लाया जाता है और आर्थिक मदद व प्रलोभन के माध्यम से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इनके पास से वेतन भत्ता और खर्चा रजिस्टर, डोनेशन रजिस्टर, धर्मांतरण में शामिल व्यक्तियों का डेटा, मोबाइल फोन, 4, लैपटॉप, 1, डीवीआर बरामद हुआ है।