Religious

नैमिषारण्य में महानवमी: मां ललिता देवी मंदिर में गूंजे जयकारे…कन्या भोज व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

नैमिषारण्य में महानवमी: मां ललिता देवी मंदिर में गूंजे जयकारे...कन्या भोज व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

सीतापुर, 1 अक्टूबर 2025 :

यूपी के सीतापुर जिले में शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर नैमिषारण्य स्थित मां ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। देशभर से पहुंचे भक्त सुबह से ही मां के दर्शन-पूजन के लिए कतारों में खड़े नजर आए। यहां कन्या भोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।

सुबह की पहली किरण से ही यहां भक्तों ने माता की आराधना कर कन्या पूजन, दान-पुण्य और कन्या भोज का आयोजन किया। पूरे परिसर में जय माता दी के जयकारों की गूंज रही और वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की। दर्शन और पूजा-अर्चना के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात रहा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां ललिता देवी का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुबह-शाम विशेष पूजा सम्पन्न हुई। महानवमी पर भी आज हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन किए।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जहां-जहां सती के अंग, वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई। नैमिषारण्य भी उन्हीं पवित्र स्थलों में से एक है, जहां सती का हृदय भाग गिरा था। मां ललिता देवी को त्रिपुर सुंदरी और राजराजेश्वरी के नाम से भी पूजा जाता है। यही कारण है कि इस धाम पर पूरे वर्ष भक्तों का आवनगमन बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button